उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ से कमाकर घर आ रहे कुशीनगर के मजदूर की रास्ते में मौत, परिजनों में मचा कोहराम - Kushinagar laborer from died in Ayodhya

चंडीगढ़ से कमाकर कुशीनगर अपने घर आ रहे युवक की बस में ही मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना पर उसके परिवार में कोहराम मच गया.

कुशीनगर
कुशीनगर

By

Published : Mar 28, 2023, 1:10 PM IST

कुशीनगर: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मथौली में एक शख्स चंडीगढ़ से बस से घर आ रहा था. रास्ते में अचानक उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. इससे अयोध्या में उसकी मौत हो गई. युवक की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया.

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सिरसियां गांव निवासी नंदू यादव (42) अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए पंजाब प्रांत के चंडीगढ़ में नौकरी करता था. आगामी 30 मार्च को जिले में लगने वाले रामनवमी मेले के अवसर पर वह प्राइवेट बस से घर आ रहा था. नंदू चंडीगढ़ से गोरखपुर तक बस का टिकट लेकर घर के लिए निकला था. रविवार को वह बस से अयोध्या पहुंचा था. इसी दौरान बस में उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई. तबीयत खराब देखकर बस चालक ने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया. एंबुलेंस की मदद से उसे अयोध्या सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक नंदू के आधार कार्ड और फोन से उसकी पहचान की गई. इसके बाद अस्पताल कर्मियों द्वारा नंदू के घर सूचना दी गई. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

परिजन निजी गाड़ी से अयोध्या सदर अस्पताल पहुंच गए. यहां प्रशासन द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक नंदू की पत्नी, उसकी 2 बड़ी बेटियां नेहा (18) व श्वेता (16) और एक लड़का अंश (10) है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल गया है. मृतक नंदू का अंतिम संस्कार उसके गांव सिरसिया में कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- RaeBareli News : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दो सगी बहनें व मौसेरे भाई की मौत, एक गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details