कुशीनगर: डीजीसीए द्वारा कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को 22 फरवरी 2021 को सभी तैयारियों के पूरा होने के बाद लाइसेंस जारी किया गया था. जिसकी अवधि 6 महीने की थी, जो अब 21 अगस्त को समाप्त हो रही थी पर अभी तक हवाई अड्डे से उड़ाने तो संभव ना हो सकी. डीजीसीए ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर के लाइसेंस को 18 महीने के लिए बढ़ा दिया है.
नगर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कुशीनगर एयरपोर्ट को सभी औपचारिकताएं पूरा करने के बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को उड़ान शुरू करने के लिए लाइसेंस 22 फरवरी 2021 को जारी किया था. जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों में आस जगी की बड़ी जल्द कुशीनगर से अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय उड़ाने होने लगेंगी, जिससे लोगों को सुविधा होगी. उसी आस में 6 महीने का वक्त लगभग पूरा होने को है और आगामी 21 अगस्त को डीजीसीए द्वारा दिया गया लाइसेंस की वैधता भी समाप्त हो रही थी. जिसे एक बार फिर डीजीसीए ने 18 महीनों के लिए बढ़ा दिया है. अभी भी क्षेत्र के लोगों को कुशीनगर से होने वाली उड़ानों के लिए इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि अभी भी उड़ानों के शुरुआत का समय निश्चित नही हो सका हैं.