कुशीनगरः जिले के हाटा क्षेत्र में रविवार को कोरोना संक्रमित की मौत के बाद हॉटस्पॉट घोषित किए गये पड़री गांव में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. आरोप है कि पिछले दो दिनों से अस्वस्थ चल रहे मृतक के परिवार के ही एक बुजुर्ग की सूचना दिए जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने कोई सुधि नहीं ली.
मंगलवार को बुजुर्ग की हालत खराब होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के दो अन्य सदस्यों और बुजुर्ग को सेवरही क्वारंटीन सेंटर भेज दिया. बताया जा रहा है कि सोमवार को बुजुर्ग सुकरौली के एक निजी क्लीनिक पर इलाज कराने के लिए गया था.