ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन, पुलिस ने संभाला मोर्चा - police handled the front at the time of lock down

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के बाद यूपी के कुशीनगर जिले की पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है. पुलिस का कहना है कि कोरोना को रोकने के लिए बाहर से आने वाले लोगों को चिन्हित कर आइसोलेट किया जा रहा है.

etv bharat
सड़क पर तैनात पुलिसकर्मी.
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 7:40 PM IST

कुशीनगर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन की घोषणा के बाद कुशीनगर जिले में हर मोर्चे पर पुलिस ने व्यवस्था संभाल ली है. एसपी का कहना है कि बाहर से आने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें आइसोलेट किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

जानकारी देते एसपी.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद पुलिस और प्रशासन ने हर मोर्चे पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस बंदी से आमजन को कोई परेशानी न हो, इसके लिए व्यापार मण्डल के माध्यम से शहर और गांवों तक आम जरूरत की हर चीज उपलब्ध कराने का काम शुरू कर दिया गया है.

एसपी ने दी जानकारी
एसपी ने कानून व्यवस्था की तैयारी को लेकर बताया कि ग्राम प्रधान या किसी अन्य सरकारी अधिकारी की सहायता से बाहर से आए नागरिकों की पहचान की जा रही है. साथ ही उनका चेक करवाया जा रहा है और उनको कम से कम 15 दिन तक अकेले रहने की सलाह दी जा रही है. साथ ही इसका उल्लंघन करने वाले लोगों के कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं-प्रधानमंत्री बोले- 18 दिन में महाभारत जीता, 21 दिन में कोरोना से जीतना है

उन्होंने बताया कि जिले की सीमा से होकर निकलने वाले नेशनल हाईवे पर आवश्यक सेवा से जुड़े वाहन, खाद्य सामाग्री से जुड़े वाहनों को रोका नहीं जा रहा है. अगर पुलिस को निजी वाहन में चलने वाले कुछ लोग मिल रहे हैं तो पुलिस उन्हें अपनी देखरेख में सुरक्षित अपनी सीमा से बाहर निकाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details