कुशीनगर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन की घोषणा के बाद कुशीनगर जिले में हर मोर्चे पर पुलिस ने व्यवस्था संभाल ली है. एसपी का कहना है कि बाहर से आने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें आइसोलेट किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद पुलिस और प्रशासन ने हर मोर्चे पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस बंदी से आमजन को कोई परेशानी न हो, इसके लिए व्यापार मण्डल के माध्यम से शहर और गांवों तक आम जरूरत की हर चीज उपलब्ध कराने का काम शुरू कर दिया गया है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी ने कानून व्यवस्था की तैयारी को लेकर बताया कि ग्राम प्रधान या किसी अन्य सरकारी अधिकारी की सहायता से बाहर से आए नागरिकों की पहचान की जा रही है. साथ ही उनका चेक करवाया जा रहा है और उनको कम से कम 15 दिन तक अकेले रहने की सलाह दी जा रही है. साथ ही इसका उल्लंघन करने वाले लोगों के कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं-प्रधानमंत्री बोले- 18 दिन में महाभारत जीता, 21 दिन में कोरोना से जीतना है
उन्होंने बताया कि जिले की सीमा से होकर निकलने वाले नेशनल हाईवे पर आवश्यक सेवा से जुड़े वाहन, खाद्य सामाग्री से जुड़े वाहनों को रोका नहीं जा रहा है. अगर पुलिस को निजी वाहन में चलने वाले कुछ लोग मिल रहे हैं तो पुलिस उन्हें अपनी देखरेख में सुरक्षित अपनी सीमा से बाहर निकाल रही है.