उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर जिला अस्पताल रेड : दलाली के 8 आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज - मेडिकल काउंसिल एक्ट

जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जिला प्रशासन द्वारा कुशीनगर जिला संयुक्त चिकित्सालय रविंद्रनगर में छापेमारी करते हुए 8 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. युक्त जिला अस्पताल में मरीजों के साथ दलालों की अभद्रता और वसूली की शिकायत पर सख्त कदम उठाया गया. इस संबंध में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली पडरौना में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

कुशीनगर जिला अस्पताल रेड
कुशीनगर जिला अस्पताल रेड

By

Published : Apr 8, 2022, 2:45 PM IST

कुशीनगर: जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने कुशीनगर जिला संयुक्त चिकित्सालय रविंद्रनगर में छापेमारी करते हुए 8 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में सामने आया कि मरीजों के साथ निजी मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी और अस्पतालों से जुड़कर दलाली का काम करते थे. छापेमारी में पकड़े गए लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान किया गया है. संयुक्त जिला अस्पताल में मरीजों के साथ दलालों की अभद्रता और वसूली की शिकायत पर सख्त कदम उठाया गया.

पूछताछ के बाद बृहस्पतिवार देर शाम प्रेस नोट जारी करते हुए कोतवाली पडरौना ने बताया कि अस्पताल में दलाल मरीजों के हाथ से दवा की पर्ची लेकर प्राइवेट दुकानों से जबरन दवा दिलाने, मरीजों व उनके तीमारदारों से जबरदस्ती करने, प्राइवेट एंबुलेंस चालकों द्वारा मरीजों को बेवकूफ बनाकर अन्य प्राइवेट अस्पतालों में ले जाने समेत कई अन्य गतिविधियों को संचालित कर रहे थे. डीएम एस.राज लिंगम के निर्देश पर दलालों की धरपकड़ के लिए बुधवार को प्रशासन के साथ पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की जिसमें 8 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई.

यह भी पढ़ें- रायपुर में बेची जा रही थी यूपी की लड़की, तस्करों की चंगुल से ऐसे हुई फरार

इस संबंध में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली पडरौना में विभिन्न क्रिमिनल धाराओं व मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जारी सूचना के मुताबिक जिला अस्पताल में दलाली करने के आरोप में मोती छपरा निवासी हरेंद्र यादव, भिसवा सरकारी निवासी सनी राय, बैजनाथ मल्ल, रवि उपाध्याय, रत्नेश्वर राय ,नीलू कुमार गौड़, धर्मपुर खुर्द निवासी बब्लू सिंह, हरखा निवासी दीपक गौड़ के नाम शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details