कुशीनगर: जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने कुशीनगर जिला संयुक्त चिकित्सालय रविंद्रनगर में छापेमारी करते हुए 8 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में सामने आया कि मरीजों के साथ निजी मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी और अस्पतालों से जुड़कर दलाली का काम करते थे. छापेमारी में पकड़े गए लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान किया गया है. संयुक्त जिला अस्पताल में मरीजों के साथ दलालों की अभद्रता और वसूली की शिकायत पर सख्त कदम उठाया गया.
पूछताछ के बाद बृहस्पतिवार देर शाम प्रेस नोट जारी करते हुए कोतवाली पडरौना ने बताया कि अस्पताल में दलाल मरीजों के हाथ से दवा की पर्ची लेकर प्राइवेट दुकानों से जबरन दवा दिलाने, मरीजों व उनके तीमारदारों से जबरदस्ती करने, प्राइवेट एंबुलेंस चालकों द्वारा मरीजों को बेवकूफ बनाकर अन्य प्राइवेट अस्पतालों में ले जाने समेत कई अन्य गतिविधियों को संचालित कर रहे थे. डीएम एस.राज लिंगम के निर्देश पर दलालों की धरपकड़ के लिए बुधवार को प्रशासन के साथ पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की जिसमें 8 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई.