उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिपाही ने गाली देते हुए व्यापारी को जमीन पर गिराकर जमकर पीटा, Video viral - Kushinagar constable beat businessman

कुशीनगर में एक व्यापारी को पुलिसकर्मी ने उसे घर पर ही गिराकर जमकर मारा पीटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

कुशीनगर में
कुशीनगर में

By

Published : Dec 20, 2022, 4:19 PM IST

वायरल वीडियो.

कुशीनगरः रामकोला थाना (Ramkola Police Station) क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी द्वारा व्यापारी को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. व्यापारी से नाराज पुलिसकर्मी उसके घर के पास ही जमीन पर गिराकर गालियां देते हुए मारपीट रहा है. वहीं, एसपी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.


जानकारी के मुताबिक रामकोला थाना क्षेत्र के रगरगंज चौराहे पर एक व्यापारी शम्भू मद्देशिया की दुकान है. सोमवार की देर शाम व्यापारी शम्भू को नशे में देखकर रगरगंज चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी एएन रॉय उसके घर पहुंचकर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटने लगे. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ग्रामीणो के अनुसार कुछ दिन पहले व्यापारी शम्भू का एक मामले को लेकर चौकी पर समझौता हुआ था. उसी समय लेनदेन को लेकर चौकी के सिपाहियों और व्यापारी में कहासुनी हो गई थी. जिसे लेकर सिपाही ने व्यापारी को उसके घर के पास ही गालियां देकर पीटा है. पुलिस के इस रवैये का विरोध कर ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है.


एसपी धवल जैसवाल (SP Dhawal Jaiswal) ने एक वीडियो जारी पुलिस का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि रामकोला थाना क्षेत्र के रगरगंज निवासी शम्भू मद्देशिया शराब पीकर हंगामा कर रहा था. जिसकी जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद आरोपी बेकाबू होकर झगड़ा करने लगा. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उसे काबू में कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया. जिसमें वह शराब के नशे में पाया गया. पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें- दो भाइयों ने मिलकर मुर्गा काटने वाले चाकू से की युवक की हत्या, 2 और लोगों को किया घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details