कुशीनगरः रामकोला थाना (Ramkola Police Station) क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी द्वारा व्यापारी को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. व्यापारी से नाराज पुलिसकर्मी उसके घर के पास ही जमीन पर गिराकर गालियां देते हुए मारपीट रहा है. वहीं, एसपी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
जानकारी के मुताबिक रामकोला थाना क्षेत्र के रगरगंज चौराहे पर एक व्यापारी शम्भू मद्देशिया की दुकान है. सोमवार की देर शाम व्यापारी शम्भू को नशे में देखकर रगरगंज चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी एएन रॉय उसके घर पहुंचकर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटने लगे. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ग्रामीणो के अनुसार कुछ दिन पहले व्यापारी शम्भू का एक मामले को लेकर चौकी पर समझौता हुआ था. उसी समय लेनदेन को लेकर चौकी के सिपाहियों और व्यापारी में कहासुनी हो गई थी. जिसे लेकर सिपाही ने व्यापारी को उसके घर के पास ही गालियां देकर पीटा है. पुलिस के इस रवैये का विरोध कर ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है.