उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर के 'हत्यारे कुएं' को मिली मौत की सजा, जानें पूरा मामला - नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र

Kushinagar well closed for forever: कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र में बीते दिनों 13 जिन्दगियां छीनने वाले कुएं को मिट्टी डालकर हमेशा के लिए भर दिया गया. उपजिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद गांव के एक अन्य कुएं को भी मिट्टी डालकर भरा जाएगा.

Kushinagar well closed for forever
Kushinagar well closed for forever

By

Published : Feb 18, 2022, 10:50 PM IST

कुशीनगर:नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया गांव में बुधवार रात को 13 जिन्दगियां छीनने वाले मौत के कुएं को मिट्टी डालकर भर दिया गया. उपजिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद कुएं को पाट दिया गया. गांव के रिहाइसी इलाके में स्थित दूसरे कुएं को भी मिट्टी डालकर रविवार को भरा जाएगा. ताकि भविष्य में ऐसा हादसा न हो सके। 13 लोगों की मौत के बाद से गांव में मायूसी छाई हुई है.

नौरंगिया स्कूल टोला में बीते दिनों हुए हादसे के बाद उक्त टोले पर स्थित कुएं को मिट्टी डालकर (Kushinagar well filled with full of soil) भर दिया गया। श्रवण विश्वकर्मा के दरवाजे पर मौजूद कुएं में मटकोर रस्म के दौरान गिरने से 13 महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामप्रधान सन्तोष तिवारी ने उक्त टोले पर मौजूद दूसरे कुएं को भी मिट्टी डालकर पटवाने के लिए उप जिलाधिकारी से अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद एक कुएं को भर दिया गया, जबकि दूसरे को रविवार को भरा जाएगा.

Kushinagar well closed for forever


नौरंगिया ग्रामसभा का स्कूल टोला काफी बड़ा है। सभी लोग एक-दूसरे के सुख-दुख में सम्मलित होते हैं. इस कारण किसी भी आयोजन में काफी भीड़ रहती है। लेकिन, हादसे के बाद पूरे दिन रिश्तेदार और परिचित हाल-चाल लेने आते रहे। पीड़ितों को सांत्वना देने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का भी आना लगा रहा। बृहस्पतिवार को दो शादी थीं जो उदासी भरे माहौल में संपन्न हुईं.

यह भी पढ़ें- कुशीनगर में शादी की रस्म के दौरान हादसे में 13 की मौत, एमओआईसी समेत कई स्वास्थ्यकर्मी नपे

शुक्रवार को भी दो घरों में शादी का आयोजन था, लेकिन इस टोले पर मातम ही पसरा रहा। जहां इस टोले में छोटे से आयोजन में भी अच्छी खासी भीड़ के साथ उल्लास का माहौल बना रहता था. लेकिन हादसे ने टोले के रौनक छीन ली. मृतकों के परिजन पूरे दिन हादसे में खोए परिजनों के दाह संस्कार के बाद होने वाले अन्य कर्मकाण्ड की तैयारी में जुटे रहे।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details