कुशीनगर: कसया थाना (Kasaya police station kushinager) क्षेत्र के नरकटिया बाजार स्थित एक ज्वैलरी की दुकान (Jewelery shop theft) का चोरों ने शटर काटकर नगदी सहित लाखों के आभूषण पार कर दिए. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की.
तहरीर के मुताबिक, नरकटिया बाजार में चंदेश्वर मद्धेशिया की मद्धेशिया ज्वैलर्स (Madheshia Jewelers Shop) के नाम से दुकान है. गुरुवार देर रात को चोरों ने दुकान का शटर काटकर चोरों ने 25000 रुपए नकद समेत 50 ग्राम सोना और 4 किलो चांदी का सामान पार कर दिया. वहीं, शुक्रवार को इलाके में टहल रहे लोगों ने चोरी की सूचना दुकानदार को दी, इसके बाद दुकानदार दुकान पर पहुंचा और देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. दुकान से तिजोरी गायब है.