उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जदयू ने भोजपुरी अभिनेता को दी बड़ी जिम्मेदारी - जनता दल यूनाइटेड

कुशीनगर में रहने वाले भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता दीपक पटेल को जनता दल यूनाइटेड, यूपी इकाई की ओर से सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

जदयू ने भोजपुरी अभिनेता को दी बड़ी जिम्मेदारी.

By

Published : Oct 7, 2021, 7:40 PM IST

कुशीनगर: जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) यूपी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने कुशीनगर के रहने वाले और भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता दीपक पटेल को उत्तर प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह जिम्मेदारी उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दी गई है.

दीपक पटेल ने कहा कि वह पार्टी की विचारधारा और नीतियों का अनुसरण करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी पार्टी को मजबूती देने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में हम जनता के बीच में जाएंगे और पार्टी की नीतियों और विचारधारा बताएंगे.

ये भी पढ़ेंः Lakhimpur Kheri Case: केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे से पुलिस करेगी पूछताछ

दीपक पटेल के मनोनयन पर पार्टी के प्रमुख महासचिव सुशील कश्यप, प्रदेश महासचिव संगठन हरशंकर पटेल, प्रदेश महासचिव कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र कुमार वर्मा, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष चौधरी जयवीर सिंह, प्रदेश सचिव डॉ. जितेंद्र सिंह, अमर सिंह कटियार, एनजीओ प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा, सुभाष पाठक समेत कई पदाधिकारियों ने हर्ष जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details