कुशीनगरः जिले में आ रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए प्रदेश सरकार ने कोरोना राहत किट भेजी है. इसकी रैंडम जांच के दौरान एसडीएम को कई गड़बड़ी मिली है, जिसके सापेक्ष एसडीएम ने जिले के एडीएम वित्त और राजस्व को पत्र लिखा है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर घर लौट रहे सभी श्रमिकों को क्वारंटाइन सेंटर से घर लौटने के समय एक राशन किट देने की व्यवस्था की गई है. तीन दिन पूर्व जिले में पहुंचे राशन किट में जो सामान रखे गए हैं, उसकी सूची बाहर छपे एक पर्चे पर अंकित है.
पडरौना मुख्यालय पर भी ये राशन किट बैग बड़ी संख्या में पहुंची है. इन बैगों के वितरण से पहले एसडीएम पडरौना ने जिले के खाद्य अभिहित अधिकारी की देखरेख में जब जांच कराई तो उसमें से कई सामान गायब मिले. एसडीएम ने जिले के एडीएम वित्त और राजस्व को पत्र के माध्यम से प्रकाश में आई इन गड़बड़ियों से अवगत कराया है.
एसडीएम रामकेश यादव ने बताया कि रैंडम जांच में बोरे पर अंकित हल्दी, आलू और रिफाइन्ड गायब मिली है. वहीं मिर्च और धनिया की मात्रा कम पायी गयी है. पूरे मामले से एडीएम महोदय को अवगत करा दिया गया है.