उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होम्योपैथ विभाग के डाक्टरों का बाहर प्रैक्टिस करने के मामले की हुई जांच, कुशीनगर पहुंची गठित जांच टीम - कुशीनगर ताजा खबर

कुशीनगर में सीएमएस ने तीन सीएचसी का निरीक्षण किया. कुछ दिन पहले होम्योपैथ विभाग में तैनात कई डाक्टरों का तैनाती स्थल छोड़कर दूसरे स्थानों पर प्राइवेट प्रैक्टिस करने का मामला सामने आया था. इसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाई थी. इसके बाद निदेशालय के आदेश पर सीएमएस डॉ संगीता जोशी ने तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर शिकायत से जुड़ी बिंदुओं की जांच की.

होम्योपैथ विभाग के डाक्टरों का बाहर प्रैक्टिस करने के मामले की हुई जांच
होम्योपैथ विभाग के डाक्टरों का बाहर प्रैक्टिस करने के मामले की हुई जांच

By

Published : Sep 22, 2021, 10:14 AM IST

कुशीनगर: ईटीवी भारत ने होम्योपैथ में डॉक्टरों द्वारा सरकारी तनख्वाह उठाकर पोस्टिंग स्थलों से गायब रहने और अपनी जगह प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा काम कराए जाने की खबर चलाई थी, जिस पर जिला होम्योपैथी अधिकारी (DHMO) कुशीनगर द्वारा कार्रवाई की जगह मामला मैनेज करने व होम्योपैथी निदेशक लखनऊ द्वारा मांगी गई खबर सम्बंधित रिपोर्ट में लीपापोती कर भेजने के बाद पुनः सज्ञान लेते हुए होम्योपैथी निदेशक ने जांच टीम कुशीनगर भेजी, जो सोमवार से ही लगातार होम्योपैथी अस्पतालों की जांच कर रही हैं. जिससे कुशीनगर होम्योपैथी विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं.

ईटीवी भारत ने कुछ दिनों पहले होम्योपैथ के तीन अस्पतालों नेबुआ नौरंगिया, पैकौली और कसया के होम्योपैथी के सरकारी डॉक्टरों की अनुपस्थिति और उनके जगह प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा काम कराया जाने का मामला प्रकाश में लाया था. जिसपर कुशीनगर जिले में जिला होम्योपैथिक अधिकारी DHMO ने पूरे मामले पर जानकारी होने से ही खुद की अनभिज्ञता जाहिर थी. उसी मामले पर होम्योपैथ निदेशक लखनऊ ने पहले DHMO कुशीनगर डॉ. अशोक गौड़ से जांच रिपोर्ट मांगी थी, पर उनके द्वारा भेजे गई जांच रिपोर्ट से असंतुष्ट होकर निदेशक ने देवीपाटन मंडल की सीएमएस डॉक्टर संगीता जोशी को जांच सौंपा था.

कुशीनगर पहुंची गठित जांच टीम

मंगलवार को सीएमएस ने सबसे पहले कसया सीएचसी में होम्योपैथ अस्पताल और फिर मोतीचक विकासखण्ड के पैकौली और अंत मे नेबुआ नौरंगिया सीएचसी का निरीक्षण किया. पड़ताल के दौरान उन्होंने शिकायतों के क्रम में सभी से पूछताछ की. जांच के दौरान दूसरे जिले में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर जांच के दौरान आसपास बने हुए थे.

इसे भी पढ़ें-सरकारी डॉक्टर लेते हैं केवल दाम उनकी जगह प्राइवेट आदमी करते हैं काम, देखिए खास रिपोर्ट

जांच अधिकारी डॉ. जोशी ने कुशीनगर DHMO से स्पष्टीकरण और वीडियो की सीडी मांगी थी, पर कुशीनगर विभागीय अधिकारी मामले को दबाने में लग गए थे. सोमवार को जांच अधिकारी डॉ. संगीता जोशी कुशीनगर पहुंची और कुछ होम्योपैथी अस्पतालों का जांच किया. जिससे महकमे में हड़कंप मच गया और दूसरे दिन मंगलवार को पुनः डॉक्टर सांगीता जोशी ने जिन अस्पतालों की खबर ईटीवी ने चलाई थी सबकी जांच करने पहुंची.

इसे भी पढ़ें-कुशीनगर में लेते हैं सरकारी तनख्वाह और आवासीय भत्ता, देवरिया में रहकर करते हैं प्राइवेट प्रैक्टिस

डॉ. जोशी ने सबसे पहले कसया होम्योपैथी अस्पताल और फिर मोतीचक विकासखण्ड के पैकौली गांव पहुंची. बाद में वह नेबुआ नौरंगिया होम्योपैथी अस्पताल पहुंची. सभी जांचों के बाद डॉक्टर जोशी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वायरल वीडियो की जांच में कुशीनगर आई थी. जिसके तहत तीन शिकायती होम्योपैथिक अस्पतालों व दो और अस्पतालों की जांच की गई हैं, जिसमे कुछ कमियां पाई गई हैं, जिसकी रिपोर्ट हम विभाग को देंगे और उन कमियों मे सुधार कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details