कुशीनगरःजिले के तमकुहीराज क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधायक और कांग्रेस पार्टी के नेता अजय कुमार लल्लू ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में ETV BHARAT से खास बातचीत की. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि सम्पर्क, संवाद और संघर्ष की बदौलत कांग्रेस जनता की आवाज बनेगी. साथ ही पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर विश्वास जताया, इसके लिए मैं दिल से आभारी हूं.
प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
एक प्रश्न के जवाब में लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश वर्तमान में लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है और सरकार आरोपियों का बचाव कर रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी इन समस्याओं को लेकर सम्पर्क, संवाद और संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगी. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश का बेरोजगार युवा अपने को छला महसूस कर रहा है. पानी के लिए परेशान बुंदेलखंड का किसान और गन्ना भुगतान के लिए परेशान अन्य किसान, सभी परेशान हैं.