उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सम्पर्क, संवाद और संघर्ष के बदौलत कांग्रेस बनेगी जनता की आवाज: अजय कुमार लल्लू - महासचिव प्रियंका गांधी

यूपी के कुशीनगर में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सम्पर्क, संवाद और संघर्ष की बदौलत जनता की आवाज बनेगी.

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

By

Published : Oct 8, 2019, 11:14 PM IST

कुशीनगरःजिले के तमकुहीराज क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधायक और कांग्रेस पार्टी के नेता अजय कुमार लल्लू ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में ETV BHARAT से खास बातचीत की. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि सम्पर्क, संवाद और संघर्ष की बदौलत कांग्रेस जनता की आवाज बनेगी. साथ ही पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर विश्वास जताया, इसके लिए मैं दिल से आभारी हूं.

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
एक प्रश्न के जवाब में लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश वर्तमान में लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है और सरकार आरोपियों का बचाव कर रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी इन समस्याओं को लेकर सम्पर्क, संवाद और संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगी. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश का बेरोजगार युवा अपने को छला महसूस कर रहा है. पानी के लिए परेशान बुंदेलखंड का किसान और गन्ना भुगतान के लिए परेशान अन्य किसान, सभी परेशान हैं.

पढ़ें-कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की बाधा हुई दूर, जमीन की हुई रजिस्ट्री

पत्रकार को जेल भेजने के फैसले को बताया लोकतंत्र की हत्या
मिर्जापुर में नून रोटी के प्रश्न को सार्वजनिक करने वाले पत्रकार को जेल भेजने के विषय पर विचार रखते हुए लल्लू ने कहा कि सरकार लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश कर रही है. एक सवाल के जवाब में अजय लल्लू ने केंद्र और प्रदेश सरकार को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि भाजपा सत्ता में आने से पहले ‘न गुण्डाराज और न भ्रष्टाचार’ का नारा देकर सत्ता में आई थी, लेकिन चारों तरफ लूट, हत्या और दुष्कर्म को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. लल्लू ने कहा कि संघर्षों की बदौलत निजाम को बदलने की बात के बल पर जनता के विश्वास को हम जरूर हासिल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details