कुशीनगर :जिले में इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो के कारण कुशीनगर के कप्तानगंज थाना के दरोगा अतुल कुमार की काफी तारीफ हो रही है. कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में कुछ दिनों पहले चोरी हो गई थी. हेडमास्टर की शिकायत पर कप्तानगंज थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था. केस की पड़ताल के लिए दरोगा अतुल कुमार मंगलवार को जब स्कूल पहुंचे दरोगा तो खुद को रोक नहीं पाए. वह दरोगा से मास्टर बन गए और करीब एक घंटे तक मैथ्स की क्लास में छात्रों के सवाल सुलझाते रहे (Inspector became teacher in kushinagar). मास्टर के रूप में दरोगा को देख बच्चे भी काफी उत्साहित हुए. क्लास के बाद जब दरोगाजी ने जाते-जाते बच्चों से दोबारा पढ़ाने आने का वादा भी किया.
कप्तानगंज थाने के एंटी रोमियो प्रभारी दरोगा अतुल कुमार ने बताया कि वह पुलिस जॉइन करने से पहले टीचर रह चुके हैं, इसलिए जब उन्होंने मंगलवार को बच्चों को क्लास में पढ़ते देखा तो खुद को रोक नहीं पाए.
क्लास-6 में पढ़ने वाली नेहा प्रजापति ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि पहले तो वह क्लास में दरोगा को देखकर डर गई. जब वह पढ़ाने लगे तो बच्चे रिलैक्स हुए. उन्होंने जोड़ घटाना गुणा भाग करना सिखाया. उनके पढ़ाने का तरीका अच्छा लगा. एक अन्य स्टूडेंट सुशांत कुमार के अनुसार, क्लास में आते ही दरोगाजी ने कहा कि हम से डरो मत. हम तुम लोग को पढ़ाने आए हैं. फिर उन्होंने गणित के सवालों को समझाया (Inspector taught math) जो बहुत अच्छे से हमें समझ आया. माध्यमिक विद्यालय सेमरा के प्रधानाचार्य जन्मेजय पांडे ने बताया कि दरोगा अतुल कुमार की क्लास उन शिक्षकों के लिए संदेश है जो स्कूल नहीं आते हैं.