कुशीनगर:उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिला में एक निर्दल प्रत्याशी ने ईवीएम स्ट्रांग रूम में कैमरा बंद होने का आरोप लगाया है. खड्डा विधानसभा क्षेत्र के निर्दल प्रत्याशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में ये बात कही है. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी राजलिंगम ने बताया कि स्ट्रांगरूम कोई कैमरा खराब नहीं हुआ था. सोशल मीडिया पर पोस्ट में गलत जानकारी देने के संबंध में प्रत्याशी को नोटिस भेजा जाएगा.
विजय कुशवाह खड्डा विधानसभा क्षेत्र के निर्दल प्रत्याशी है. उन्होंने बताया कि उन्हें उनके चुनाव अभिकर्ता ने फोन पर सूचना दी थी कि खड्डा विधानसभा के स्ट्रांग रूम का कैमरा करीब एक घंटे तक बंद था. विजय कुशवाह ने इसकी शिकायत खड्डा की आरओ से करने के लिए प्रार्थना पत्र भेजा है. साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. विधानसभा खड्डा में ईवीएम के स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी कैमरा बंद रहा है. इसके चलते अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन, सरकार और आरओ खड्डा की होगी.