कुशीनगर :कुशीनगर जिले के फाजिलनगर सीएचसी पर तैनात एक महिला डॉक्टर ने सीएमओ पर घूस के तौर पर 70 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है. महिला डॉक्टर का आरोप है कि सीएमओ ने छुट्टी के बाद दोबारा ड्यूटी जॉइन के लिए रकम की डिमांड की. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रमुख स्वास्थ्य सचिव को सीएमओ पर लगे आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं. सीएमओ ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है.
कुशीनगर में महिला डॉक्टर ने सीएमओ पर लगाया घूस मांगने का आरोप
कुशीनगर में तैनात एक महिला डॉक्टर ने जिले के सीएमओ पर घूस मांगने का आरोप लगाया है. डिप्टी सीएम ने इन आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं.
महिला डॉक्टर श्वेता दुबे ने कुशीनगर के सीएमओ सुरेश पटारिया पर छुट्टी के बाद दोबारा ड्यूटी जॉइन कराने के नाम पर 70 हज़ार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया. महिला डॉक्टर श्वेता दुबे ने बताया कि उनकी तबियत खराब थी, जिसके कारण वह तीन महीने ड्यूटी नहीं कर सकी. स्वस्थ्य होने के उपरांत जब वह ड्यूटी ज्वाइन करने के लिये सीएमओ से मिली तो सीएमओ ने एफिडेविट मांगा और फाजिलनगर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को फोन कर ड्यूटी ज्वाइन कराने को कहा. इसके बाद उन्होंने 70 हजार रुपयों की डिमांड की.
महिला डॉक्टर श्वेता दुबे के लगाए गए आरोप को सीएमओ सुरेश पटारिया सिरे से नकारते हुए निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि महिला डॉक्टर बिना छुट्टी और बिना जानकारी दिए अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रही हैं, जो संविदा भर्ती नियम का उलंघन हैं. इस कारण उन्हें आगे की ड्यूटी करने से रोक दिया गया. अब पूरे मामले पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रमुख सचिव स्वास्थ को सीएमओ के खिलाफ लगे आरोपो पर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें : मामी के प्यार में पागल भांजे ने मामा को उतारा था मौत के घाट, ऐसे खुला राज