उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की लापरवाही से अवैध बालू से लदा ट्रक थाने से गायब, यह है पूरा मामला.. - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

गुरुवार को कुशीनगर के खनन अधिकारी ने अवैध खनन के चलते एक बालू लदा ट्रक सीज कर पटहेरवा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. लेकिन खनन माफियाओं और चोरों की साठगांठ से देर रात को पुलिस अभिरक्षा से ट्रक गायब हो गया.

etv bharat
अवैध बालू से लदा ट्रक थाने से गायब

By

Published : Jan 14, 2022, 6:19 PM IST

कुशीनगर: खनन माफियाओं और चोरों की साठगांठ से पटहेरवा थानाक्षेत्र में खनन अधिकारी की तरफ से सीज किए गए ट्रक को चोर लेकर फरार हो गए. इस दौरान पुलिस की कस्टडी से बालू लदा ट्रक गायब होने से पुलिस के हाथ पांव फूल गए. इसके बाद मामले की जानकारी होते ही जिले भर की पुलिस सक्रिय हुई और गायब ट्रक को देवरिया सीमा के फाजिलनगर-बघौचघाट मार्ग से पकड़कर राहत की सांस ली. वहीं मामले पर पुलिस विभाग के जिम्मेदार कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.


गौरतलब है कि गुरुवार की देर शाम जिले के खनन अधिकारी ने अवैध खनन के चलते एक बालू लदे ट्रक को सीज किया था. खनन अधिकारी ने कार्रवाई के बाद पटहेरवा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इसके बाद पटहेरवा पुलिस ने ट्रक को बालू सहित अपने अभिरक्षा में ले लिया. लेकिन थाना परिसर में जगह न होने की वजह से ट्रक को NH-28 के सर्विस लेन पर ही थाने के सामने खड़ा कर दिया.

बालू से लदा ट्रक

सूत्रों के मुताबिक बेखौफ चोरों ने रातोंरात थाने के सामने से ट्रक को गायब कर दिया. सुबह में थाने से ट्रक गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद जब जिले भर की पुलिस और मुखबिर सक्रिय हुए तब जाकर फाजिलनगर-बघौचघाट मार्ग पर नरायनपुर कोठी के पास से पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया.

पटहेरवा थाना

यह भी पढ़ें-फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी पाने वाले नौ शिक्षक बर्खास्त, संबंधित थानों में दर्ज होगी FIR

मामले में खनन अधिकारी ने बताया कि ट्रक से ले जा रही बालू से संबंधित कोई कागजात न होने के बाद ट्रक को सीज कर पुलिस को सुपर्द किया गया था. पटहेरवा थाना निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह से ट्रक के बारे में फोन कर पूछा गया तो उन्होंने मामले में चुप्पी साध ली. सीओ तमकुहीराज ने वीआईपी ड्यूटी में होने के कारण मामले से अनभिज्ञता जाहिर की. वहीं जिले के अन्य अधिकारियों के फोन रिसीव नहीं हुए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details