कुशीनगर : नकली शराब के कारण हुई 10 मौतों के बाद सुर्खियों में आए कुशीनगर जिले के तरया सुजान थाने की पुलिस खुद घेरे में आ गई है. थाने के अंदर पड़े पचासों स्प्रिट के ड्रम अपनी अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं.
दरअसल, देश की आजादी मिलने से पांच वर्ष पूर्व स्थापित जिले का तरया सुजान थाना कभी अपने नाम के लिए जाना जाता था लेकिन अब ये अवैध शराब की तस्करी और नकली शराब बनाने के लिए ही जाना जाता है. थाने के अंदर का नजारा देखकर साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि स्प्रिट के पकड़े गए ड्रमों से पटा थाना परिसर इस क्षेत्र से हो रहे स्प्रिट की तस्करी की कहानी खुद कहता नजर आ रहा है.