उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर : आखिर कैसे खाली हो जाते हैं थाने में रखे अवैध शराब के ड्रम

जिलाधिकारी के निर्देश पर पड़े इस छापे से पुलिस और आबकारी विभाग की निष्क्रियता का खुलासा भी हुआ लेकिन कार्रवाई एक सिपाही पर भी नहीं हुई.

थाने में रखे अवैध शराब के ड्रम

By

Published : Feb 9, 2019, 3:58 AM IST

कुशीनगर : नकली शराब के कारण हुई 10 मौतों के बाद सुर्खियों में आए कुशीनगर जिले के तरया सुजान थाने की पुलिस खुद घेरे में आ गई है. थाने के अंदर पड़े पचासों स्प्रिट के ड्रम अपनी अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं.

दरअसल, देश की आजादी मिलने से पांच वर्ष पूर्व स्थापित जिले का तरया सुजान थाना कभी अपने नाम के लिए जाना जाता था लेकिन अब ये अवैध शराब की तस्करी और नकली शराब बनाने के लिए ही जाना जाता है. थाने के अंदर का नजारा देखकर साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि स्प्रिट के पकड़े गए ड्रमों से पटा थाना परिसर इस क्षेत्र से हो रहे स्प्रिट की तस्करी की कहानी खुद कहता नजर आ रहा है.

थाने में रखे अवैध शराब के ड्रम

बताते चलें कि चंद महीने पहले ही इसी थाना क्षेत्र के इलाके में काफी बड़ी मात्रा में अवैध स्प्रिट से नकली शराब बनाने के खेल का खुलासा हुआ था. जिलाधिकारी के निर्देश पर पड़े इस छापे से पुलिस और आबकारी विभाग की निष्क्रियता का खुलासा भी हुआ लेकिन कार्रवाई एक सिपाही पर भी नहीं हुई.

ईटीवी भारत के मौके से किए गए पड़ताल में थाने के अंदर रखे गए ड्रमों में से कई ड्रम ऐसे भी मिले, जो खाली पड़े थे. सवाल ये है कि पुलिस की कस्टडी में रखे गए ये ड्रम आखिरकार खाली कैसे हो गए? इस प्रश्न पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details