कुशीनगर: जिले में 6 स्थानों पर पिछले काफी दिनों से बेखौफ चल रहे अवैध लॉटरी के धंधे में बॉक्सरों की भूमिका प्रभावी होती दिख रही है. ताजा मामला रामकोला थाना क्षेत्र के पगार चिलवान का है. सूचना के मुताबिक बीती सात जनवरी को गांव के ही एक युवक को अवैध लॉटरी के खेल से जुड़े बॉक्सरों ने काफी बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया था. युवक के दोनों हाथ और दोनों पैर फ्रैक्चर हुए हैं, उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. डर के मारे अभी तक पीड़ित पक्ष ने एफआईआर तक नहीं दिया है. एसपी ने मामले की संज्ञानता कराए जाने के बाद प्रभावी कार्रवाई करने की बात कही है.
कई जगह चल रहा अवैध लॉटरी का धंधा
मिली जानकारी के अनुसार रामकोला, कसया और कप्तानगंज थाना क्षेत्र के आधा दर्जन स्थानों पर खुलेआम अवैध तरीके से लॉटरी जैसे प्रतिबन्धित खेल का संचालन हो रहा है. रामकोला का पगार चिलवान गांव इस खेल का सबसे बड़ा केन्द्र माना जा रहा है, क्योंकि यहां होने वाले लॉटरी के खेल में कुशीनगर के साथ साथ महराजगंज और गोरखपुर तक के खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाने आ रहे हैं. सूचना के मुताबिक रामकोला थानाक्षेत्र के ही रामकोला नगर के बाहर तरकुलहा पोखरे पर लॉटरी का खेल बेखौफ चल रहा है. रामकोला से ही सटे पपऊर गांव के धुस पर लॉटरी और जुआ दोनों होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र के कई बड़े और सफेदपोश लोगों की देखरेख में सारा काम हो रहा है.