उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाई के साथ मायके जा रही पत्नी पर पति ने चाकू से किया वार, घर जाने को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी पुलिस हिरासत में - घायल महिला को इलाज

यूपी के कुशीनगर में पति व पत्नी के विवाद के बाद चाकू से हमला (Husband accused of attacking wife) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक की पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 5:33 PM IST

कुशीनगर : जिले के कसया थाना क्षेत्र में शनिवार को पति पर भाई के साथ मायके जा रही पत्नी पर चाकू से वार करने का आरोप है. घटना के बाद आस-पास के लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर जांच में जुटी हुई है.

दो वर्ष पहले हुई थी शादी :मिली जानकारी के अनुसार, कसया थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक की पुत्री की शादी दो वर्ष पहले हुई थी. बीते एक सप्ताह से पति-पत्नी में अनबन चल रही थी. शुक्रवार की रात भी पति-पत्नी में कहासुनी हुई थी, जिससे नाराज होकर महिला शनिवार सुबह ससुराल से मायके चली गई. जिसके बाद पति शैलेश उसको ढूंढते हुए ससुराल पहुंचा, लेकिन महिला का कहीं पता नहीं चल सका. पति शैलेश खोजते हुए रास्ते में एक पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा था. इस दौरान भाई के साथ आ रही पत्नी की शैलेश से मुलाकात हो गई. शैलेश ने आपा खोते हुए पत्नी पर चाकू से वार कर दिया. खून से लथपत पत्नी वहीं गिर पड़ी. शैलेश ने जैसे ही भागने का प्रयास किया तो वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. घायल महिला को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां हालत खराब होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

मायके जाने के लिए कह रही थी पत्नी : इस संबंध में घायल महिला के पति शैलेश का कहना है कि 'शुक्रवार की शाम को बाहर जाना था. जिसके बाद पत्नी अपने मायके जाना चाहती थी. मायके जाने को लेकर पत्नी ने मां से भी झगड़ा कर लिया था. पत्नी दो महीने पहले ही मायके से घर पर आई थी. बार-बार मायके कैसे भेज दूं? उसने बताया कि आज सुबह किसी को फोन कर बाइक से निकल गई. बहुत ढूढ़ने पर कहीं नहीं मिली. ससुराल में भी फोन कर पता किया, लेकिन वहां भी नहीं पहुंची थी. मेरे पूरे गांव में शोर हो गया कि किसी लड़के के साथ भाग गई. जब मैं उसे ढूंढते हुए ससुराल के पास पहुंचा तब वह वहां दिखी.'

आरोपी युवक हिरासत में : इस बाबत कसया थाना एसएचओ से वार्ता के लिए फोन किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया, वहीं सीओ कसया कुंदन सिंह ने बताया कि 'अभी तहरीर नहीं मिली है. पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है.'
यह भी पढ़ें : प्रेमी को छोड़ोगी या नहीं...यह कहकर भाई ने बहन पर किया 30 बार चाकू से वार

यह भी पढ़ें : अजमेर में श्रद्धा मर्डर जैसी क्रूरता : 7 बार चाकू से वार में नहीं टूटी जेनिफर की सांसें तो बड़े चाकू से रेत दिया गला

ABOUT THE AUTHOR

...view details