कुशीनगर: रामकोला थाना क्षेत्र के सपहा गांव के दहाउर टोले में हिंदू परिवारों के करीब 20 घरों में मकान बिकाऊ होने का पोस्टर लगने से हड़कंप मच गया है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है. यह मामला दो पक्षों का विवाद बताया जा रहा है और आबादी की जमीन में पानीटंकी बनवाने से जुड़ा हुआ है. पुलिस दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने में लगी है. पुलिस ने गांव का माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है.
बता दें कि सोमवार की देर शाम मकान बिकाऊ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. मकान बिकाऊ वाले पोस्टर्स पर ग्राम प्रधान पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने गांव छोड़ने की बात लिखी है. करीब 20 घरों में यह पोस्टर लगाए गए थे. गांव में हंगामे की जानकारी होते ही रात करीब 9 बजे पुलिस पहुुंच गई. इस दौरान लोगों ने ग्राम प्रधान के उत्पीड़न से तंग आकर मकान बेचने की बात पुलिस को बताई. उनका कहना है कि सपहा के दहाउर टोले में अनुसूचित जाति के अधिकांश लोगों का मकान है. साजिश के तहत आबादी वाली जमीन पर ग्राम प्रधान ने जानबूझकर पानी की टंकी का प्रस्ताव पास करा दिया है.
यह भी पढ़ें-गणेश मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई घायल