कुशीनगर :जिले की कुशीनगर विधानसभा के प्रत्याशी पीएन पाठक के समर्थन में सोमवार को कुशीनगर स्थित बुद्धा इंटर कालेज में गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी की सराहना की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने माफियाओं और अपराधियों का सफाया कर प्रदेश में निवेश का रास्ता साफ किया है. अब यूपी में निवेश आयेगा तो हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.
गृहमंत्री ने कहा कि योगी के राज में अब प्रदेश में बम विस्फोट नहीं होते, जबकि बसपा और सपा की सरकार में वाराणसी के संकटमोचन मन्दिर में विस्फोट होते थे. विस्फोट करने वाले आतंकवादियों को छोड़ने का कार्य करते थे. अमित शाह ने कहा कि उप्र का चुनाव कोई आम चुनाव नही. है. यह देश और प्रदेश की सुरक्षा, विकास, सुशासन, माफिया से मुक्ति, यूपी को रोजगार के मामले में नम्बर एक बनाने का चुनाव है. इस बार हमारी सरकार बनेगी तो हम किसानों को बिजली फ्री, गरीब कन्याओं को स्कूटी फ्री, उच्च शिक्षा के लिए टेबलेट और मोबाइल फ्री देंगे. इसके पूर्व सभा स्थल पर पहुंचने पर जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र मिश्र, पूर्व सांसद राजेश पांडेय, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने अमित शाह का स्वागत किया.
इसे भी पढे़ंःअमित शाह ने मतदाताओं को किया सचेत, कहा- गलत बटन दबा तो माफिया आएंगे बाहर