उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में ड्यूटी से घर लौट रहे होमगार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत - Kushinagar road accident

कुशीनगर में ड्यूटी से घर लौट रहे एक बाइक सवार होमगार्ड गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गया. इससे उसकी मौत हो गई.

होमगार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत
होमगार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत

By

Published : Dec 7, 2022, 11:23 AM IST

कुशीनगरःकोतवाली पडरौना (Kotwali Padrauna) में तैनात एक होमगार्ड घर जाते समय गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते समय दूसरी बाइक से टकरा गया. इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और होमगार्ड गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गया. उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि नेबुआ नौरंगिया थाना (Nebua Naurangia Police Station) क्षेत्र के ग्राम सभा मोतीपुर निवासी सुशर्मा (35) होमगार्ड थे. मंगवलवार देर शाम वह कोतवाली पडरौना से ड्यूटी कर बाइक से घर जा रहे थे. वह पडरौना-पनियहवा मार्ग पर सूरजनगर बाजार में पहुंचे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अन्य बाइक चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर मारने वाला बाइक चालक मौके से फरार हो गया.

बाइक की टक्कर से वह बगल से गुजर रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गए. इससे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. आनन-फानन में घायल होमगार्ड को जिला अस्पताल लेकर जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, होमगार्ड की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- कब्र खोद निकाला 8 साल की दिव्यांग बच्ची का शव, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details