कुशीनगर: जिले में पड़ रही गर्मी से रविवार को बारिश ने राहत दी. सुबह से शुरू हुई तेज बारिश से मौसम तो ठंडा हुआ है. लेकिन, रामकोला ब्लॉक में बिजली गिरने से दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए. सीएचसी रामकोला में प्राथमिक इलाज के बाद एक युवक को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, दूसरा इलाज के बाद खतरे से बाहर है.
कुशीनगर में तेज बारिश ने राहत के साथ आफत भी लाई, बिजली गिरने से दो युवक घायल - Lightning fell in Kushinagar
कुशीनगर में रविवार को तेज बारिश शुरू गई. जिसने लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन तेज बारिश में दो युवक बिजली गिरने से झुलस गए. जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
जिसमें दिउलिया मनिया छापर गांव निवासी 22 वर्षीय पवन यादव पुत्र शिव शंकर बुरी तरह झुलस गया. हरपुर गांव का निवासी 55 वर्ष व्यक्ति को भी हल्की चोट आई है. बिजली गिरने से झुलसने की जानकारी होने पर परिजन और गांव के लोग खेत में पहुंचे पवन यादव को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां, पवन यादव की हालत को गंभीर देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, दूसरे की हालत इलाज के बाद ठीक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:झांसी में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर