कुशीनगर: प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह अपने निर्धारित समय से करीब 2 घंटे बाद कुशीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने जिला अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया. खास बात यह रही कि अस्पताल के सबसे बड़े वार्ड में उनकी सिर्फ एक ही भर्ती मरीज से मुलाकात हो सकी.
कुशीनगर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण - jai pratap singh
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सोमवार को कुशीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने जिला अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया.
सोमवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह दो घण्टे विलम्ब से सड़क मार्ग से जिले में पहुंचे. उनका काफिला सीधे जिला अस्पताल पहुंचा, जहां मरीजों की दी जा रही सेवाओं की जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने वार्डों का निरीक्षण भी किया. खास बात यह रही कि भूतल पर स्थित अस्पताल के सबसे बड़े वार्ड में उनकी मुलाकात सिर्फ एक मरीज से हो सकी, क्योंकि पूरा वार्ड खाली पड़ा था. मंत्री ने दूसरे वार्डों में भी जाकर भर्ती मरीजों से उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी की.
जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान प्रदेश मुख्यालय से ही निगरानी हो रही थी, लेकिन अब सुविधाओं का मौके पर मूल्यांकन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के लोग सरकारी सेवाओं में हैं. गड़बड़ी पर सुधार की सलाह दी जा रही है. आगे सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई करने का अधिकार हम लोगों के पास सुरक्षित है.