उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर लगा स्वास्थ्य मेला - स्वास्थ मेले का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. इस मौके पर कई लोगों ने ब्लड डोनेट किया और लोगों ने अपना इलाज भी कराया.

पण्डित दीन दयाल उपाध्याय (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 25, 2019, 4:59 PM IST

कुशीनगर:जिले में पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के अवसर पर एक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. मेले में काफी संख्या में जुटे मरीजों का इलाज डॉक्टरों द्वारा किया गया. वहीं एक दर्जन लोगों ने अपना ब्लड भी डोनेट किया. अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कार्यक्रम को पण्डित जी के एकात्म मानववाद की प्रेरणा से प्रेरित बताया.

स्वास्थ्य मेले का आयोजन.

स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन

  • नगर पालिका परिषद पडरौना के कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया.
  • मेले में नेत्र रोग, आर्थोपेडिक, जनरल फिजिशियन सहित कई रोगों के डॉक्टर मौजूद थे.
  • डॉक्टरों ने सैकड़ों मरीजों का निःशुल्क इलाज किया.

इसे भी पढ़ें:- कुशीनगर: शिक्षा की विसंगतियों पर विद्वानों के बीच हुई चर्चा

  • कार्यक्रम के दौरान स्वेच्छा से ब्लड दान करने वाले लोग भी जुटे थे.
  • इस दौरान 12 से अधिक युवकों ने अपना रक्त-दान भी किया.


नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद की प्रेरणा को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की इस योजना को पहुंचाया जा सके यही प्रयास हम सब का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details