कुशीनगर: पशु तस्करों के दुस्साहस के सामने पुलिस की जान आफत में पड़ रही है. मवेशी तस्करों ने बुधवार सुबह घेराबंदी के दौरान तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के जोकवा बाजार के पास एक पुलिस कॉन्स्टेबल की जान ले ली. पुलिस सूत्रों का कहना कि तस्करों ने भागने के दौरान हेड कॉन्स्टेबल को कुचल दिया. इस दौरान तीन अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह जान बचाई. हालांकि, अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि रात में चेकिंग के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से हेड कॉन्स्टेबल धर्मबीर यादव की मौत हुई है. इस मामले में तुर्कपट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है.
सूत्रों के अनुसार, बुधवार अल सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि एनएच-28 पर पशु तस्करों की पिकअप गुजरने वाली है. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जोकवा बाजार के पास बैरिकैडिंग कर दी और वाहनों की तलाशी का अभियान शुरू किया. पुलिस की स्वॉट और सर्विलांस टीम भी एक्टिव हो गई. सुबह चार से पांच बजे के बीच तस्करों की गाड़ी बैरिकैडिंग के पास पहुंची.
तरयासुजान थाने पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल धर्मबीर यादव ने बैरिकेडिंग के सहारे तस्करों को रोकने की कोशिश की. चारों तरफ से घिरता देखकर तस्करों ने तेज रफ्तार गाड़ी अचानक मोड़ दी और हेड कॉन्स्टेबल धर्मबीर यादव उसकी चपेट में आ गए. कुशीनगर पुलिस की विशेष टीम के एक जवान को रौंदने के बाद तस्कर टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे. हादसे में हेड कॉन्स्टेबल धर्मबीर यादव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पर एसपी मौके पर पहुंचे.