उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले, कुशीनगर में पानी नहीं कमल का फूल बरस रहा - Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya

कुशीनगर जिले की हाटा नगर पालिका सीट से भाजपा प्रत्याशी राजू मद्देशिया के समर्थन में रैली को संबोधित करने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे. यहां उन्होंने विकास के लिए बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की.

केशव प्रसाद मौर्या
केशव प्रसाद मौर्या

By

Published : May 1, 2023, 10:41 PM IST

केशव प्रसाद मौर्या बोले.

कुशीनगर: यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कुशीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने हाटा नगर पालिका के सेलिब्रेशन लान में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में कमल के फूल की लहर चलने का दावा किया. साथ ही उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या को भी आड़े हाथ लिया.

भारती जनता पार्टी की तरफ से कुशीनगर जिले की हाटा नगर पालिका में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की एक चुनावी जनसभा आयोजित की गई. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी वह कुशीनगर आते हैं, तब-तब जनता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताती है. यहां कुशीनगर में पानी नहीं कमल का फूल बरस रहा है. देश व प्रदेश के खजाने से हाटा नगर पालिका का विकास होगा. गरीब कल्याण की योजना आम गरीब तक आज पहुंच रही है. इस बार इतने कमल खिलाना है कि, चाहे साईकिल हो या हाथी हो सबकी विदाई हो जायेगी. अब डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है. साथ ही उप मुख्यमंत्री ने सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, हर गरीब का दुख उनका दुख होगा. हर गरीब का सुख भी उनका सुख होगा. जिस तरह से विधानसभा और लोकसभा से सपा, बसपा चली गई. अब उसी तरह से नगर पालिका, नगर पंचायत से भी चली जायेगी. भारतीय जनता पार्टी के महिला सशक्तिकरण से सपा के लोग बौखलाए हुए हैं. भाजपा तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करती है. उन्होंने विकास के लिए जनता से वोट करने की अपील की.

यह भी पढे़ं- वाराणसी और जौनपुर में गरजे सीएम योगी, बोले-बुआ और बबुआ की पार्टी युवाओं को तमंचा थमाती थी, हम टैबलेट दे रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details