उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कब्र से बाहर मिला हाथ कटा महिला शव, चार दिन पहले किया गया था दफन - hand cut dead body found from grave

कुशीनगर जिले के रामकोला क्षेत्र में देवरिया बाबू गांव के पास स्थित कब्रिस्तान में चार दिन पहले दफन की गयी महिला का शव कब्र से बाहर पड़ा मिला. वहां उपस्थित लोगों के मुताबिक शव के दाहिने हाथ का अगला हिस्सा किसी धारदार हथियार से काट लिया गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

हाथ कटा शव मिला बाहर
हाथ कटा शव मिला बाहर.

By

Published : Nov 7, 2020, 2:02 PM IST

कुशीनगर: जिले के रामकोला क्षेत्र के देवरिया बाबू गांव के पास स्थित कब्रिस्तान में आज यानी शनिवार को हड़कंप मच गया. दरअसल कब्रिस्तान में चार दिन पहले दफन की गयी महिला का शव कब्र से बाहर पड़ा मिला. मृतका के दाहिने हाथ का अगला हिस्सा किसी धारदार हथियार से काट लिया गया था. पुलिस के साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोग इसे किसी खराब जादू करने वाले की करतूत मान रहे हैं.

बीस दिन पूर्व हुआ था बच्चा

मिली जानकारी के अनुसार रामकोला थाना क्षेत्र के देवरिया बाबू गांव के जोलहापट्टी टोला निवासी शबरुन पत्नी अबदुल शाह का लगभग बीस दिन पहले जिले के फाजिलनगर कस्बे में एक निजी अस्पताल में बच्चा पैदा हुआ था. बताया जा रहा है कि महिला का पति बीते आठ महीने से सऊदी अरब में मजदूरी का कार्य करता है. उक्त महिला प्रसव के बाद घर आ गयी थी, लेकिन बाद में किसी कारण उसकी चार दिन पूर्व मौत हो गई. जिसे कब्र में दफना दिया गया था.

सुबह कब्र से बाहर मिला शव

स्थानीय लोगों के मुताबिक शनिवार सुबह जोलहा पट्टी का कोई व्यक्ति कब्रिस्तान की तरफ गया हुआ था तो उसने कब्र से बाहर पड़े एक महिला का शव देखा. व्यक्ति ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी जिसके बाद कब्रिस्तान में भारी संख्या में लोगों की भीड़ इक्टठा हो गई. जब मिट्टी की खुदाई कर पूरे शव को बाहर निकाला गया तो वहां उपस्थित सभी लोग दंग रह गए. शव का दाहिने हाथ का अगला हिस्सा कटा हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सारा वाकया दर्ज करने के बाद परिजनों और ग्रामीणों के सहयोग से उसे पुनः रीतिरिवाज के साथ दफन करवा दिया.

'सिपली अमल' की सम्भावना

मुस्लिम समाज के रीतिरिवाजों से जुड़े कुछ जानकारों से जब बात की गई तो उन्होंने आशंका प्रकट करते हुए कहा कि 'सिपली अमल' यानि खराब जादू की प्रक्रिया में ऐसा काम कुछ तांत्रिक स्वभाव के लोग किया करते हैं. ऐसा करके वो मानते हैं कि इस जादू से दूसरों को परेशान किया जा सकता है.

मामले पर बोले एसपी

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने मीडिया को जारी अपने संदेश में बताया कि महिला का शव बाहर मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर गयी थी. छानबीन किया जा रहा है, शव का एक हाथ कटा होने की बात सामने आई है. संभावना है कि किसी ने जादू टोना के चक्कर मे ऐसा कृत्य किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोट: ईटीवी भारत इस प्रकार के किसी भी अंधविश्वास का समर्थन नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details