कुशीनगर: बड़ी गण्डक नदी (नारायणी नदी) क्षेत्र के रेता इलाके में जमीन पैमाइश के दौरान हुई मारपीट इन दिनों चर्चा में है. इस विवाद को यूपी और बिहार के बीच का विवाद बताया जा रहा है. इस प्रकरण में यूपी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के 17 और बिहार के 12 लोगों समेत कुल 29 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. इस विवाद के पीछे का कारण क्या है? इस पर सवालिया निशान लग रहे हैं.
भूमि कब्जा पैमाइश को लेकर विवाद
जिले और राज्य की सीमाओं के आसपास की भूमि पर कब्जे और पैमाइश को लेकर कई बार विवाद हुए है. मीडिया रिपोर्ट्स में बड़ी घटना होने की आशंका जताई जाती रही है. आखिर विवाद उत्पन्न होने के कारण क्या हैं, इन्हीं कारणों की पड़ताल करने ईटीवी भारत की टीम रेता क्षेत्र पहुंची. इस दौरान हाल ही में रेता क्षेत्र में घटित हुई मारपीट की घटना के दोनों पक्षों से बात की गई. आखिर बिहार के लोगों की जमीन यूपी में कैसे आई और जो यूपी के लोग हैं उनकी जमीनों पर पैमाइश के दौरान मारपीट क्यों हुई.. पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट.
बाढ़ आपदा में बिहार गए लोग नहीं हैं फर्जी
सबसे पहले ईटीवी भारत की टीम बड़ी गंडक नदी के दूसरे छोर पर स्थित सिरसिया (बिहार) गांव पहुंची. यहां के लोगों ने यूपी के विंध्याचलपुर, सूरजपुर, शाहपुर और मथुरा छपरा जैसे इलाकों में जमीन होने का दावा और कब्जा किया है. वर्तमान में बिहार में रह रहे दयानन्द चौधरी (बिहार निवासी) ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी राशनकार्ड और खेत के इंतखाप दिखाते हुए बताया कि हम सभी उत्तर प्रदेश के ही पूर्व निवासी हैं. उन्होंने बताया कि रजहवा रेत क्षेत्र हुआ करता था, जो विंध्याचलपुर गांव क्षेत्र में आता था. नदी के कटान में घर समा गए और खेतों में रेती हो गई. उस समय हम बिहार आकर बस गए. रेतीली जमीन पर खेतों का चिन्हांकन कर क्षेत्रफल और कागजों के अनुसार आपस में बंटवारा करके दोबारा खेती शुरू की, लेकिन अब हमें बिहार का निवासी बताकर यूपी क्षेत्र से बेदखल करने की कोशिश हो रही है.
इसे भी पढ़ें-कुशीनगर: नारायणी नदी के दबाव से हो रहे तेज कटान, NDRF पहुंची बाढ़ प्रभावी क्षेत्र
लोगों को नहीं पता कहा हैं उनकी जमीन
सिरसिया (बिहार) में मिले उत्तर प्रदेश के हरिदेव यादव ने बताया कि जिन लोगों की जमीनें आज नारायणी नदी के रेता में हैं, वे चाहे उत्तर प्रदेश के हो या बिहार के, सभी पूर्वज वहीं रहा करते थे, लेकिन बाढ़ आपदा के दौरान कुछ लोग देवरिया (उत्तर प्रदेश) की तरफ चले गए. तो कुछ यूपी छोड़कर बिहार की ओर चले आए. जब नदी ने जमीन मुक्त की तो कुछ लोग वापस आ गए और उस जमीन को खेती युक्त बनाकर जुताई-बुआई करने लगे, जबकि उस दायरे में सभी की खेती है. लेकिन उन लोगों के ये नहीं पता है कि जमीन का नम्बर कहां हैं वे किसका खेत और कितने बड़े भाग को जोत रहे हैं. कुछ माफिया की ये मंशा हैं कि वहां से लोगों को बिहार का बताकर खदेड़ दिया जाए और उस जमीन पर कब्जा कर अपनी बना लें.