उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Feb 25, 2021, 8:07 AM IST

ETV Bharat / state

ग्राम पंचायत के सरकारी भवनों को मिलेगा नि:शुल्क वाई-फाई कनेक्शन

यूपी के कुशीनगर में बुधवार को दूर संचार डिजिटल ग्रामीण कार्यक्रम NOFN के तहत डिस्ट्रिक्ट लेबल कमेटी की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. इस बैठक में ग्राम पंचायत के सरकारी भवनों में नि:शुल्क वाई-फाई कनेक्शन दिए जाने को लेकर बात हुई. कप्तानगंज ब्लाक में सीएससी वाई फाई चौपाल के माध्यम से पुलिस चौकी, ग्राम पंचायत भवन, प्राइमरी स्कूल और आंगनवाड़ी आदि में फ्री हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है.

डिस्ट्रिक्ट लेबल कमेटी की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक
डिस्ट्रिक्ट लेबल कमेटी की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक

कुशीनगर : जिले में बुधवार को दूर संचार डिजिटल ग्रामीण कार्यक्रम NOFN के तहत डिस्ट्रिक्ट लेबल कमेटी की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. यह बैठक CDO अन्नपूर्णा और ADO विंध्यवासिनी राय की उपस्थिति में हुई सम्पन्न. इस बैठक में ग्राम पंचायतों के सरकारी भवनों में निशुल्क वाई फाई कनेक्शन दिए जाने को लेकर बात हुई.

इन-इन जगहों पर मिलेगा फ्री Wi-Fi कनेक्शन

जनपद कुशीनगर के प्रथम चरण के कप्तानगंज ब्लॉक में सीएससी वाई फाई चौपाल के माध्यम से पुलिस चौकी, थाना कोटेदार, ग्राम पंचायत भवन, प्राइमरी स्कूल और आंगनवाड़ी आदि में फ्री हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है. जनपद के सीएससी जिला प्रबंधक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाली समस्त सरकारी संस्थाओं में भारत सरकार के निर्देश पर निशुल्क कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे. जिसमें संस्था प्रमुख को पहचान पत्र की एक कॉपी फोटो और संस्था की आईडी उपलब्ध कराना होगा. वाई फाई के अंतर्गत व्यक्तिगत कनेक्शन भी लिए जा सकेंगे.

प्रधानमंत्री को बहुआयामी योजना के लिए किया धन्यवाद

कप्तानगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत मुंडेरा के चैंपियन वीएल ई मोहम्माद नुरुल हूदा ने ब्लॉक ऑफिस के अतिरिक्त विद्यालय आंगनवाड़ी, जन सेवा केंद्र आदि को अब तक सुविधा पहुंचा दी गई है. जिससे समस्त ब्लॉक वासियों में खुशी की लहर है. सभी ने यशस्वी प्रधानमंत्री को बहुआयामी योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details