कुशीनगर:जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के 17 वर्षीय किशोर की बीते दिनों हत्या हुई थी. इसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. यह हत्या प्रेम प्रसंग से नाराज प्रेमिका के पिता ने की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बीते शनिवार दोपहर में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के 17 वर्षीय शिवशंकर उर्फ अंकित बर्नवाल की हत्या हुई थी. उसका शव गांव के पास धान के खेत में पड़ा मिला था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. परिजनों ने बताया कि मृतक किशोर गुरुवार की रात से गायब था. परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला. शनिवार को अंकित बर्नवाल की लाश गांव के बाहर धान के खेत में पड़ी मिली. मृतक के पिता सुरेन्द्र बर्नवाल ने कप्तानगंज पुलिस को दी तहरीर में गांव के उपेंद्र चौहान समेत 14 लोगों पर अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया.
प्यार की सजा मौत, प्रेमिका के पिता ने प्रेमी का गला दबाकर की हत्या - कुशीनगर में युवक की हत्या
युवती से प्रेम करने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा प्रेमी ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा. कुशीनगर में प्रेमिका के पिता ने प्रेमी का गला दबाकर हत्या कर दी.
इसे भी पढ़े-पत्नी ने ही अवैध संबंधों के चलते कराई हत्या, अधिवक्ता की हत्या का खुलासा
अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अंकित की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी उपेंद्र चौहान की बेटी के साथ अंकित बरनवाल का प्रेम प्रसंग था. इसकी जानकारी जब उपेंद्र चौहान को हुई तो उसने कई बार हिदायत दी. लेकिन, अंकित नहीं माना. इसलिए उपेंद्र अंकित को अकेला खोज रहा था और बीते 13 अक्टूबर को वह उसे गांव के बाहर मिल गया. उपेंद्र ने टीशर्ट से अंकित का गला कसकर पहले उसकी हत्या की. फिर उसके शव को धान के खेत में फेंक फरार हो गया. पुलिस के अनुसार, उपेंद्र को कप्तानगंज पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूला. अंकित की मौत गला दबाकर की गई थी. इसकी पुष्टि पोस्टर्माटम की रिपोर्ट में भी हुई थी.
यह भी पढ़े-कौशांबी में पिता ने मासूम बेटी की जमीन पर पटककर की हत्या