कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव घर में ही फंदे से लटकता मिला. युवती के पिता ने गांव के ही युवक और उसके साथियों पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने से क्षुब्ध होकर युवती को आत्महत्या करने पर मजबूर करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती द्वारा अपने ही घर में आत्महत्या की सूचना मिली है. युवती के पिता ने गांव के ही दूसरे समुदाय से जुड़े एक युवक और उसके साथियों पर युवती को आत्महत्या के लिए विवश करने का जिम्मेदार ठहराया. आरोप है कि गांव के युवक ने युवती के साथ अपना एक वीडियो 4 दिन पहले सोशल मीडिया पर अपने साथियों के साथ वायरल किया था. वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों ने युवती से वीडियो के संबंध में पूछा. लेकिन, लोकलाज के डर से उसने कुछ नहीं बताया. उसी दिन से युवती गुमसुम रहने लगी. शुक्रवार को घर में जब कोई नहीं था तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन जब घर वापस आए तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.