उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर गौशाला की गई बंद

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में शनिवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विशालकाय परिसर में चलने वाले गौशाला प्रबन्धन ने बड़ा निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि गोशाला में अब कोई भी आम आदमी प्रवेश नहीं करेगा.

गोशाला में लोगों के प्रवेश पर रोक
गोशाला में लोगों के प्रवेश पर रोक

By

Published : May 16, 2020, 9:16 PM IST

कुशीनगर: जनपद में शनिवार को एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस केस के बाद आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया. इसके कारण पडरौना में पिंजरापोल गौशाला में पशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए लोगों का प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.


एक व्यक्ति पाया गया कोरोना पॉजिटिव
जनपद में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पडरौना नगर स्थित विशालकाय परिसर में चलने वाले गौशाला प्रबन्धन ने बड़ा निर्णय लिया है. इस गौशाला में लगभग 550 पशु रहते हैं. इस गौशाला को संक्रमण से बचाने के लिए किसी भी बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है.

गौशाला के मंत्री प्रदीप चहाड़िया ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. गौ-भक्तों से अनुरोध किया गया है कि घरों से लाए हुए गौ-ग्रास को गौशाला परिसर में बाहर ही निर्धारित स्थान पर रख दें.


गौशालाप्रबन्धन की अपील
गायों के आहार हेतु आर्थिक सहयोग के लिए पिंजरापोल गौशाला पडरौना के खाता संख्या 2017001014 आईएफसी कोड CBIN0280201 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पडरौना में जमा किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details