कुशीनगर: जनपद में शनिवार को एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस केस के बाद आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया. इसके कारण पडरौना में पिंजरापोल गौशाला में पशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए लोगों का प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
एक व्यक्ति पाया गया कोरोना पॉजिटिव
जनपद में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पडरौना नगर स्थित विशालकाय परिसर में चलने वाले गौशाला प्रबन्धन ने बड़ा निर्णय लिया है. इस गौशाला में लगभग 550 पशु रहते हैं. इस गौशाला को संक्रमण से बचाने के लिए किसी भी बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है.