कुशीनगर: बेरोजगार युवकों को देश के विभिन्न एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टॉफ व स्टॉफ सर्विसेज में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चार ठगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से नौकरी के नाम पर वसूली गए तीन लाख रुपये के साथ दो चार पहिया वाहन, 43 फर्जी मोहरें, सात एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेक समेत भारी मात्रा में अवैध सामान बरामद किया गया है.
पुलिस लाइन मे सोमवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने इसका खुलासा किया. एसपी ने बताया कि कोतवाली पडरौना ने चार अपराधी गिरफ्तार किए हैं. उनके मुताबिक यह गिरोह अन्तर्राज्यीय स्तर पर फर्जीवाड़ा कर बेरोजगार नवयुवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर अवैध रूप से धन अर्जित करता हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पकडे़ गये अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह लोग फिलिप कैजन प्राइवेट लिमिटेड की आड़ में बेरोजगार नवयुवकों से एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रति व्यक्ति ढाई लाख रुपए लेते थे. ये सभी अभियुक्त शमशाद के कॉलेज जाकिर अली इण्टरमीडिएट कॉलेज को फर्जी ट्रेनिग सेन्टर बनाकर बेरोजगार युवकों को अपना शिकार बनाते थे.