उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर निकली गई प्रभात फेरी - कुशीनगर खबर

अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए सहयोग राशि इकठ्ठा करने के लिए शनिवार को जिले के लक्ष्मीगंज बाजार में प्रभात फेरी निकाली गई. इस दौरान लोगों ने अपनी स्वेच्छा से सहयोग राशि दी.

श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर निकली गई प्रभात फेरी
श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर निकली गई प्रभात फेरी

By

Published : Mar 7, 2021, 5:51 AM IST

कुशीनगर: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के लिए सहयोग राशि इकठ्ठा करने के लिए शनिवार को कुशीनगर के लक्ष्मीगंज बाजार में प्रभात फेरी निकाली गई. सरस्वती शिशु मंदिर से जुड़े बच्चों, आचार्यों और वरिष्ठजनों ने इस दौरान आमलोगों से स्वेच्छा से दी गयी सहयोग राशि को प्राप्त किया.

प्रभात फेरी के साथ निकले लोग
शनिवार को आरएसएस के खण्ड कार्यवाह यशपाल, सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य राकेश पाण्डेय, व्यापार मण्डल अध्यक्ष व विद्यालय के कोषाध्यक्ष पंकज पोद्दार, अरविन्द, सुबाष जायसवाल, पप्पू गुप्ता, महेन्द्र जायसवाल, योगेन्द्र गर्ग, प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों व विद्यालय परिवार के काफी संख्या में जुटे बच्चों ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के सहयोग राशि प्राप्त करने के लिए प्रभातफेरी का आयोजन किया.

इसे भी पढ़ें-राम भक्तों ने निकाली प्रभात फेरी, अयोध्या मंदिर के लिए 15 को करेंगे धन संग्रह

लोगों ने स्वेच्छा से किया सहयोग
प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की समाप्ति के बाद बताया कि मंदिर निर्माण के लिए आमलोगों ने स्वेच्छा से प्रेम व भावपूर्ण स्नेह प्रदर्शित करते हुए सहयोग राशि देकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details