कुशीनगर: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के लिए सहयोग राशि इकठ्ठा करने के लिए शनिवार को कुशीनगर के लक्ष्मीगंज बाजार में प्रभात फेरी निकाली गई. सरस्वती शिशु मंदिर से जुड़े बच्चों, आचार्यों और वरिष्ठजनों ने इस दौरान आमलोगों से स्वेच्छा से दी गयी सहयोग राशि को प्राप्त किया.
प्रभात फेरी के साथ निकले लोग
शनिवार को आरएसएस के खण्ड कार्यवाह यशपाल, सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य राकेश पाण्डेय, व्यापार मण्डल अध्यक्ष व विद्यालय के कोषाध्यक्ष पंकज पोद्दार, अरविन्द, सुबाष जायसवाल, पप्पू गुप्ता, महेन्द्र जायसवाल, योगेन्द्र गर्ग, प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों व विद्यालय परिवार के काफी संख्या में जुटे बच्चों ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के सहयोग राशि प्राप्त करने के लिए प्रभातफेरी का आयोजन किया.