कुशीनगर: तरयासुजान थानाक्षेत्र के सलेमगढ़ बाजार में शराब पीने आए बिहार के कुछ मनबढ़ों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान उनके एक साथी दूसरे साथी के पेट में चाकू मार फरार हो गया. घटना की खबर फैलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस और बहादुरपुर चौकी पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए घायल को सीएचसी तमकुहीराज पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
मंगलवार देर रात सीमावर्ती बिहार के गोपालगंज जिले के कैथवलिया गांव निवासी विकास कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ सलेमगढ़ बजार में शराब का सेवन कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में बहस होने लगी. मामूली नोकझोक से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक जा पहुंचा. तभी उनके एक मनबढ़ साथी ने विकास के पेट में चाकू मार दिया. विकास के चीखने चिल्लाने पर वो मौके से फरार हो गए.