कुशीनगरःजिले के जिलाधिकारी एस राज लिंगम के सहारे जालसाजों ने नई चाल चली है. जालसाज जिलाधिकारी का व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो और नाम का प्रयोग करके अधिकारियों से पैसे मांग रहे हैं. डीएम ने सभी को सावधान करते हुए किसी को इन जालसाजों की चाल में न फंसने की बात कही है. साथ ही साथ जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी देकर कार्रवाई करने की के निर्देश दिए हैं.
डीएम एस राज लिंगम की अवैध तरीके से डीपी लगाकर जालसाज अधिकारियों से फोन के जरिए रुपये मांग रहे हैं. शनिवार को जिले के कई अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज आया. अज्ञात नंबर से बनी प्रोफाइल पर डीएम एस राज लिंगम की डीपी लगी थी. इसके बाद संबंधित अधिकारी से उसका लोकेशन पूछने के बाद कुछ संदेहास्पद बातें की. जिससे अधिकारियों को जालसाजों के होने का आभास हुआ. मामले की सूचना डीएम को दी गई तो उन्होंने जानकारी कहा है कि ठगों के अधिकारी और कर्मचारी झांसे में न आएं. जालसाजों द्वारा रुपये मांगने पर पुलिस को तुरंत सूचना दें.
पढ़ेंः आगरा में खुद के अपहरण की साजिश करने वाला सर्राफ व्यवसायी गिरफ्तार