कुशीनगर: जिले के हाटा विधानसभा से भाजपा विधायक पवन केडिया के विधायक से मुख्यमंत्री का ओएसडी बनकर जालसाज द्वारा पैसे मांगने का मामला सामने आया है. इसके बाद विधायक ने अपनी सुरक्षा में खतरा की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है.
हाटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक पवन केड़िया ने बताया कि 20 सितम्बर को शाम 4 बजे मोबाइल पर एक अनजान नम्बर से फोन आया. ट्रूकलर पर नंबर OSD सीएम उत्तर प्रदेश शो कर रहा था, तो उन्होंने फोन रिसीव कर लिए. विधायक ने बताया कि फोन करने वाले ने मुझसे पूछा कि प्रमुख कौन हैं, तो मैंने कहा कि तीन प्रमुख हैं, सभी भाजपा के ही हैं. इसी दौरान फोन करने वाले ने पूछा कि आप दिल्ली गए थे, कैसा रहा? हमने कहा कि दिल्ली मैं तो नहीं गया था. तो जालसाज ने कहा, आप एक से डेढ़ माह पहले दिल्ली गए थे, हमे जानकारी हैं. विधायक ने बताया कि इस पर उन्होंने बताया कि वह अपने निजी काम से दिल्ली गए थे, मेरे कान की दवा चलती हैं. इस पर जालसाज ने पूछा कि आपका व्हाट्सएप किस पर चलता है. विधायक ने बताया कि इसी नंबर पर चलता है. फिर जालसाज ने फोन कट कर पैंसो की मांग की.
विधायक ने अपने द्वारा अनजान व्यक्ति के वाट्सएप चैट का स्क्रीन शार्ट भी एसपी को दिया है, जिसमें प्रोफाइल पिक्चर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लगी है. साथ ही उसका नाम अजय सिंह OSD CM हैं. चैट में किसी एक्सीडेंटल मैटर का हवाला देकर किसी की मदद के नाम पर विधायक को एक अरविंद कुमार मिश्रा नाम के व्यक्ति का यूनियन बैंक के खाता को देते हुए 12 हजार 500 रुपये भेजने को कहा है. साथ ही मुख्यमंत्री के साथ प्रतापगढ़ में मीटिंग की बात कही है.
इसे भी पढ़ें-स्मैक तस्कर की 22 करोड़ की संपत्ति होगी सीज, जानें पूरा मामला
विधायक ने अपने ऊपर जालसाज द्वारा निगरानी करने और सुरक्षा का खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर जांच की माग की. विधायक की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक सचींद्र पटेल ने अपने नेतृत्व मे टीम गठित कर जाच पड़ताल में जुट गए हैं.