उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: पडरौना में पेट्रोल पम्प पर मिली गड़बड़ी, जांच शुरू

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पेट्रोल पंप पर घटतौली को लेकर एक व्यक्ति की शिकायत पर जांच पड़ताल की गई. एसडीएम ने कहा मामले कि जांच के लिए त्रिस्तरीय टीम बनायी गई है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
पेट्रोल पंप पर प्रशासन ने की जांच पड़ताल

By

Published : Jan 22, 2020, 1:27 AM IST

कुशीनगर:जिले के मुख्यालय पडरौना नगर में एक पेट्रोल पम्प पर मंगलवार प्रशासन ने घटतौली को लेकर मिले एक शिकायत के क्रम में जांच पड़ताल की. शिकायतकर्ता ने मंगलवार को तहसील दिवस में उपस्थित होकर अपने साथ गड़बड़ी की बात को प्रशासन के सामने रखा. एसडीएम ने कहा मामले की जांच के लिए त्रिस्तरीय टीम बनायी गयी है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पेट्रोल पंप पर प्रशासन ने की जांच पड़ताल
  • सूचना के मुताबिक सोमवार की शाम पडरौना नगर में स्थित एचपी कम्पनी के एक पेट्रोल पम्प पर घटतौली करने का बड़ा मामला पकड़ में आया.
  • मामले में खास बात ये थी कि मोटरसाइकिल की टंकी की क्षमता से अधिक पेट्रोल भरने की बात कहकर पैसा वसूलने का प्रयास पम्प कर्मी ने किया.


मामले में जब शिकायतकर्ता ने मंगलवार को तहसील दिवस में अपनी अर्जी दाखिल की, उनके शिकायत के क्रम में एसडीएम के निर्देश पर एचपी कम्पनी के एरिया मैनेजर, जिला पूर्ति विभाग के तहसील निरीक्षक और बांट माप अधिकारी की एक टीम बनाकर मौके पर जांच के लिए गयी. इस दौरान पुलिस भी भारी संख्या में मौजूद रही.

मेरे मोटरसाइकिल के टंकी की क्षमता साढ़े सात लीटर की है. पहले से एक लीटर तेल भी था, लेकिन जब मैंने टंकी फुल कराया तो पम्पकर्मी ने आठ लीटर से अधिक तेल भरकर पैसे की मांग की. मैंने टंकी खोलवाकर सारा तेल मैनेजर के सामने निकलवा दिया तो साढ़े सात लीटर तेल ही निकला, मैंने जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
विशाल सिंह, शिकायतकर्ता

त्रिस्तरीय टीम बनाकर जांच करवाई जा रही है, रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
रामकेश यादव, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details