कुशीनगरःजिले में ठंड के कारण नेशनल हाईवे पर कोहरे का कहर देखने को मिलने लगा है. शून्य दृश्यता के कारण चार गाड़िया नेशनल हाईवे 28 पर टकरा गई. इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.
टकराने बाद क्षतिग्रस्त पिकअप. हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली में रविवार देर रात एक ट्रक हाईवे पर खराब हो गया था. सुबह घने कोहरे के वजह से दिखाई न देने के कारण अचानक खड़े ट्रक पर नजर पड़ते ही तेज रफ्तार ट्रक ने ब्रेक लगा दिया. जिसके पीछे चल रहा ट्रक असंतुलित होकर आगे वाले ट्रक से टकरा गया. जिससे गाड़ियों का जाम लग गया. वहीं, ट्रक को देखने के लिये लोगों की भीड़ लग गयी थी. तभी तेज रफ्तार डीसीएम को आते देख लोग शोर मचाने लगे लेकिन शीशा बंद होने से ड्राइवर उनकी आवाज नहीं सुन पाया और ट्रक में पीछे जा भिड़ा.
डीसीएम के पीछे चल रहा ट्रक का ड्राइवर जब तक ब्रेक लगाता डीसीएम से तेज टक्कर हो गई. चारों गाड़ियों में सवार ड्राइवर के साथ अन्य लोगों को भी हल्की-फुल्की चोटें आयी, जिन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया. काफी देर तक लोग हाईवे पर खड़े होकर शोर मचाकर गाड़ियों को रुकवाते रहे, नहीं तो और भी गाड़ियां आपस में टकरा सकती थी.
नगर पंचायत सुकरौली के अजय राही ने बताया कि ठंड ने दस्तक दे दी है. कोहरे का असर आज पहले ही दिन देखने को मिला. हाईवे पर 4 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस घने कोहरे में भी बच्चों को स्कूल बस से भेजना पड़ रहा है. ठंड के वजह से जरूरी काम नहीं रुक सकता. हालांकि सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें-गोंडा में डबल डेकर बस गड्ढे में पलटी, 15 यात्री घायल