कुशीनगरः जिले के ग्रामीण क्षेत्र आज भी सिर्फ कागजी दावों में ही बेहतर हो पाए हैं. यहां इमरजेंसी में आज भी समय पर सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं. जिसका उदहारण रविवार को सुबह 10 बजे सब के सामने आ गया, जब सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान पांच लोगों की हालत गंभीर हो गयी. इनमें से दो लोगों ने एंबुलेंस के इंतजार में मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो लोगों को एंबुलेंस सेवा न मिलने पर पुलिस अपनी गाड़ी से लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन समय पर इलाज न मिला और उन दोनों की भी मौत हो गई. वहीं, एक की जान बची है.
मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बहोरारामनगर गांव का है. गांव के पूर्व प्रधान चौथी प्रसाद ने बताया कि गांव के खपरदिक्का टोला में रविवार को शौचालय का टैंक साफ किया जा रहा था. इस दौरान टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आने से नंदू, नितेश, आनंद, दिनेश व राजकुमार की हालत खराब हो गई. सभी को लगभग जीवित निकाला गया था. गांव वाले ने 112 व 108 नंबर पर फोन करते रहे, लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. ग्रामीणों के मुताबिक, तब तक नंदू और नितेश की मौत हो चुकी थी.