उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में ट्रक और ऑटो की टक्कर में घायल चार लोगों ने तोड़ा दम - कुशीनगर की खबर

कुशीनगर में ट्रक और ऑटो की टक्कर में घायल चार लोगों ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bahrat
etv bahrat

By

Published : May 25, 2023, 10:44 AM IST

कुशीनगर: तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोकवां में मंगलवार को एनएच 28 पर ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर में 12 लोग घायल हुए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इन घायलों में चार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. करीब छह लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. घायलों का कहना था कि बस न मिलने की मजबूरी में वे सवारियों से भरी ऑटो में बैठ गए थे, तभी वे हादसे का शिकार हो गए.

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकवां में एनएच 28 पर मंगलवार को एआरटीओ की जांच के दौरान ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई थी. ऑटो में सवार करीब 12 यात्री घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इन घायलों में चालक असलम, सुमन देवी, रमेश कुमार समेत चार लोगों की मौत हो गई. अभी भी छह लोगों का इलाज चल रहा है.

घायल यात्री पूजा ने बताया कि घंटो तक हाईवे पर सरकारी बस का इंतजार किया गया. एक भी बस नहीं मिली. इसके बाद हम लोग एक ऑटो में बैठ गए. ऑटो में भी पहले से काफी लोग थे. जोकवा बाजार के पास ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. अगर समय पर बस मिल जाती तो हादसे का शिकार नहीं होते. पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं. वहीं, इस हादसे को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस के सामने ओवरलोड टेंपो और ऑटो का बेधड़क दौड़ना कब बंद होगा.

ये भी पढ़ेंः बहराइच में तेंदुए का हमला, पांच लोगों को किया घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details