कुशीनगर : पूर्व विधायक अतुल सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लोक भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की. उन्होंने कप्तानगंज चीनी मिल से बकाया गन्ने का भुगतान, किसानों को जल दिलवाने और कुशीनगर में संस्कृति विभाग की 200 एकड़ की खाली भूमि पर एक विश्वविद्यालय और कुशीनगर को बड़ी सौगात देने की बात रखी है.
जिले की कप्तानगंज चीनी मिल में किसानों का करोड़ों का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. किसान लगातार अपने गन्ने की फसल की मांग कर रहे है लेकिन सरकार के लाख निर्देशों के बावजूद कप्तानगंज शुगर मिल किसानों के बकाया मूल्य का भुगतान नहीं कर रहा है. क्षेत्रीय किसान फसल के भुगतान की बार-बार गुहार लगा रहे है लेकिन कप्तानगंज शुगर मिल किसानों की मांगों को अनसुना कर रहा है. इसी संदर्भ में किसानों की बातों को रखने के लिए कुशीनगर जिले के रामकोला विधानसभा से विधायक रहे गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की है.
यह भी पढ़े-योगी सरकार गो सेवा के संरक्षण और संवर्धन के लिए संकल्पित- अतुल सिंह