कुशीनगर : जिले से होकर बिहार जाने वाली एनएच-28 पर हाटा क्षेत्र में पड़ने वाला टोल प्लाजा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ दिन पहले भाजपा पार्टी के हाटा विधायक ने संबंधित मंत्रालय को पत्र लिखकर टोल प्लाजा हटाने की मांग की थी. अब पूर्ववर्ती सरकार के एक पूर्व मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टोल प्लाजा को उखड़वाने की बात कही है. चर्चा के मुताबिक, टोल प्लाजा के आसपास रहने वाले नागरिकों के वाहनों से भी वसूली की जा रही है.
स्थानीय लोगों से भी वसूली का आरोप
जिले के हाटा क्षेत्र स्थित मुजेहना हेतिमपुर टोल प्लाजा के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि फास्टैग सिस्टम लागू होने से परेशानी बढ़ गई है. टोल प्लाजा स्थानीय लोगों को कोई रियायत नहीं दे रहा. इससे गांव से चौराहे और बाजार जाने के लिए भी लोगों को ईंधन से ज्यादा टोल देना पड़ रहा है. लोगों की इसी समस्या को देखते हुए सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे राधेश्याम सिंह ने टोल प्लाजा उखड़वाकर बगल से बहने वाली छोटी गंडक में फेंकने की बात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कही है. साथ ही मंत्री ने लोगों से टोल टैक्स लिए जाने को गलत बताया है.
नियमों की अनदेखी का आरोप
बता दें कि मुजेहना हेतिमपुर टोल प्लाजा को हटवाने के लिए इससे पहले स्थानीय भाजपा विधायक पवन केडिया ने केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालय को पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने दोनों तरफ पड़ने वाले दो टोलों का जिक्र करते हुए प्रश्न खड़ा किया था.
टोल प्लाजा को लेकर इससे पहले लिखा गया पत्र.