कुशीनगर:तमकुहीराज कस्बा में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. कस्बे में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू अन्य समर्थकों के साथ हाथ में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन कर रहे अजय लल्लू को प्रशासन ने एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में हिरासत में ले लिया. लेकिन बाद में प्रशासन ने हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया.
शनिवार को पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर पहुंचे. जहां से सभी हाथों में तख्ती लेकर अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए निकल पड़े. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध करने की जानकारी होते ही उपजिलाधिकारी व्यास नारायण उमराव, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कालरा, एसएचओ तरयासुजान कपिलदेव चौधरी भारी पुलिस बल एवं पीएसी के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध कर रहे समर्थकों सहित पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को हिरासत में ले लिया.
प्रशासन हिरासत में लिए गए कांग्रेसियों को पुलिस चौकी तमकुहीराज में ले गए. पुलिस चौकी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की. पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने जनसभा कर सरकार की नीतियों की आलोचना की.