उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहाई के अंक में सिमटने जा रही भाजपा : स्वामी प्रसाद मौर्या

पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने कुशीनगर की खड्डा विधानसभा से सपा-सुभासपा प्रत्याशी अशोक चौहान के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान वो भाजपा सरकार पर जमकर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आरक्षण में धोखाधड़ी करने के साथ जाति विशेष के अपराधियों को संरक्षण देने का काम करती है.

By

Published : Feb 26, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Feb 26, 2022, 12:07 PM IST

etv bharat
पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या की जनसभा

कुशीनगर: हाल ही में भाजपा छोड़ सपा में शामिल पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या शुक्रवार को कुशीनगर पहुंचे. यहा उन्होंने खड्डा विधानसभा से सपा-सुभासपा प्रत्याशी अशोक चौहान के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान वो भाजपा सरकार पर जमकर हमलावर रहे. स्वामी प्रसाद मौर्या ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर आरक्षण में धोखाधड़ी करने के साथ जाति विशेष के अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने सपा गठबंधन को समर्थन देने की भी अपील की.

बता दें कि बीते शुक्रवार को खड्डा विधानसभा के धरनी पट्टी गांव में सपा-सुभासपा प्रत्याशी अशोक चौहान के समर्थन में जनसभा आयोजित हुई. जनसभा को संबोधित करने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार को आरक्षण, लोकतंत्र, और संविधान विरोधी करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विशेष जाति के लोगों की गुंडागर्दी को अनदेखा कर पिछड़े समाज के लोगों पर अत्याचार करने का काम करती है.

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या

यह भी पढ़ें-राजनेताओं का आज का कार्यक्रम, जानें कौन कहां करेगा प्रचार

स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि पश्चिम हो या उत्तर हर जगह समाजवादी पार्टी की लहर है. इस बार योगी सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को हार का आभास हो गया है. इस बार भाजपा दहाई के अंक में सिमटने जा रही है. इस वजह से बीजेपी के नेताओ में बौखलाहट है. उनके शब्दों का संतुलन खो रहा है. कोई जनता की गर्मी निकालने की धमकी दे रहा है. तो कोई 12वीं के बाद इंटर में एडमिशन की बात कह रहा है. इस बार बीजेपी दहाई के अंक में सिमटने जा रही है. आरपीएन सिंह समेत जो लोग भाजपा में गए मानो वो डूबती नैया में सवार हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 26, 2022, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details