कुशीनगर:भाजपा के पूर्ववर्ती सरकार मे मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के पीआरओ बनकर लाभ उठाने वाले सरकारी विद्यालय के शिक्षक द्वारा अपने जगह पर दुसरे व्यक्ति से काम कराने के खुलासे के बाद विभागीय जांच के साथ ही डीएम के आदेश पर एसडीएम कल्पना जायसवाल ने भी जांच शुरु कर दी है. उन्होंने मामले से जुड़े सभी पक्षों को अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया था. अगली तारीख 14 जून तय की गई है.
पूर्व मंत्री के पीआरओ के रुप में पूरे पांच साल अहम भूमिका निभाने वाले कसया क्षेत्र के खेसारी गिदहा निवासी की बतौर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के रुप में नियुक्ति और अपनी अनुपस्थिति में दूसरे से कार्य कराए जाने के मामले का बीते दिनों मीडिया ने खुलासा किया था. घटनाक्रम के खुलासे के बाद विभागीय जांच तत्काल शुरु हो गई थी.
यह भी पढ़ें-अखिलेश यादव बोले- बिना जांच पड़ताल किए प्रदर्शनकारियों को दी जा रही बुलडोजर से सजा