कुशीनगरःजिले में विभागीय लापरवाही से एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. अमवा खास बंधे पर लक्ष्मीपुर गांव के सामने नारायणी नदी ने तेज कटान करना शुरु कर दिया है. लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण पहले से दिख रहे खतरे को लेकर कोई बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया था, इस कारण नदी बंधे के नजदीक आ गई.
कुशीनगर में बाढ़ का फिर मंडराया खतरा, विभाग उदासीन - कुशीनगर समाचार
कुशीनगर जिले में विभागीय लापरवाही से एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. लोगों का आरोप है कि पहले से दिख रहे खतरे को लेकर प्रशासन ने कोई बचाव राहत कार्य शुरू नहीं किया. इस कारण नदी बंधा के नजदीक आ गई.
वहीं विभागीय अधिकारी अवर अभियंता शीलभद्र सिंह इसे अचानक बदले घटनाक्रम का प्रभाव बता रहे हैं. अवर अभियंता शीलभद्र सिंह ने कहा कि जिस जगह पर वर्तमान में कटान हो रहा है वहां दो दिन पहले तक कोई खतरा नहीं दिख रहा था, अचानक नदी ने रुख मोड़ा है.
कटान से हो रहे खतरे को भांपकर आसपास के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बन्धे पर पर इकठ्ठा हो रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार बचाव के नाम पर कोई ठोस काम नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- रिंग बांध टूटने की होगी जांच, पहले बाढ़ पीड़ितों की मदद जरूरी: अनिल राजभर