गोरखपुर:अंतरराष्ट्रीय उड़ान के साथ घरेलू उड़ानों के लिए विशेष तौर पर तैयार हो रहे कुशीनगर एयरपोर्ट से फिलहाल जुलाई से उड़ान संभव नहीं हो पाएगी. इस बात का संकेत कुशीनगर एयरपोर्ट के प्रभारी एयरपोर्ट मैनेजर एके द्विवेदी ने ईटीवी भारत को विशेष तौर से दिया है. उन्होंने बताया कि कुशीनगर एयरपोर्ट आरसीएस एयरपोर्ट है, जिसका संचालन टर्बो एयरपोर्ट को सौंपा गया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस साल के अंत तक इस एयरपोर्ट से उड़ान संभव हो जाएगी.
साल के अंत तक एयरपोर्ट से उड़ान संभव
- भगवान बुद्ध की निर्वाण स्थली के रूप में कुशीनगर पूरी दुनिया में विख्यात है.
- यहां हर साल लाखों पर्यटक दुनिया के कई देशों से पहुंचते हैं.
- यहां पर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाया जाना बेहद जरूरी था, क्योंकि जो हवाई पट्टी थी वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए मुफीद नहीं थी.
- इसलिए काफी जद्दोजहद और सरकारों की उठापटक के बीच इसका निर्माण शुरू हुआ.
- समय की मांग को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी यहां से उड़ान का जो समय और महीना बता रहे हैं, उस दिन से यहां से विमानों की उड़ान शुरू हो जाएगी.