उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर : पुराने विवाद को लेकर भाजपा नेता पर जानलेवा हमला - crime in kushinagar

कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम भाजपा नेता पर गांव के ही अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. गम्भीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने उनकी हेड इन्जरी को देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया.

पुराने विवाद को लेकर भाजपा नेता पर जानलेवा हमला

By

Published : Jul 29, 2019, 9:25 AM IST

कुशीनगर:जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सुरजनगर बाजार में रविवार देर शाम भाजपा नेता चंचल राय के ऊपर उनके गांव के ही कुछ हथियार बन्द लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमलावर उन्हें लहुलुहान छोड़ कर फरार हो गए, गम्भीर रूप से घायल बीजेपी नेता को जिला अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने उनकी हेड इन्जरी को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.

घटना की जानकारी देते एसपी, कुशीनगर

क्या है पूरा मामला-

  • कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सुरजनगर बाजार का मामला है.
  • भाजपा नेता के ऊपर गांव के ही कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया.
  • हमलवार लहूलुहान कर फरार हो गये.
  • गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया.
  • डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
  • पुलिस ने मामले की गहन पड़ताल शुरू कर दी है.

चंचल राय घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाये गये हैं . यहां इनका इलाज चल रहा है इस सम्बन्ध में इनके परिवार वालो से जानकारी प्राप्त कर संबंधित धाराओं से मुकदमा दर्ज किया जायेगा. और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जायेगी.
-राजीव नारायण मिश्र, एसपी, कुशीनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details